तुने तो पुरे प
कर लिए
मुझे तोड़ने के
पर न टुटा
गम न कर
टुटा नहीं
पर अंदर से
घायल हु
तेरे प्रयास
शायद रंग लाये है
आखिर
मेरे मन में भी
कई तत्त्व है
जो हर बात में
कुछ दिखा देते है
आखिर तो आखिर है
रंग तो फीके होगे ही
नए फूल तो आयेगे
पर असर तो होगा
तुम पर भी
जब जानोगे की
लड़ाई का अर्थ
कुछ खास न था
टूटे जो थे
शायद वो जुड़ गए
अपनी जमी में
पर जो महकते थे
कदमो पे उनके
ये समां
अब किसी और का
दीवाना जो हो गया है
आखिर तो आखिर है
रंग तो फीके होगे ही
नए फूल तो आयेगे
पर असर तो होगा
तुम पर भी
जब जानोगे की
लड़ाई का अर्थ
कुछ खास न था
टूटे जो थे
शायद वो जुड़ गए
अपनी जमी में
पर जो महकते थे
कदमो पे उनके
ये समां
अब किसी और का
दीवाना जो हो गया है
Leave a Reply