गीत बजते है सब तरफ
किसी गीत को अपनाना है
आज ये गीत है
कल वो गीत था
कल कोई और होगा
गीत में बसना है
गीत में रमना है
गीत में गुम हो गाना है
गीत में वो शक्ति हो
जो शरीर और दिमाग
को दे
वो उर्जा
जो मिले न आसानी से
किसी दवा के पर्चे पर
Leave a Reply