क्या हुवा जो
कुछ मिला नहीं
जो मिला वो
काफी है
इस जनम के लिए
इतनी सारी चीजे
जो फेली है
चारो और
मेरी ही तो है
मेरे दिल में बसी है
कितना धनवान हु
क्या कमी है
रहमत में तेरी
झोली भरी है
दुआओ से तेरी
और बाकी क्या है
जिसे मुझे पाना है
बस बसाना है
सदा के लिए
और कुछ नहीं
कुछ मिला नहीं
जो मिला वो
काफी है
इस जनम के लिए
इतनी सारी चीजे
जो फेली है
चारो और
मेरी ही तो है
मेरे दिल में बसी है
कितना धनवान हु
क्या कमी है
रहमत में तेरी
झोली भरी है
दुआओ से तेरी
और बाकी क्या है
जिसे मुझे पाना है
बस बसाना है
सदा के लिए
और कुछ नहीं
Leave a Reply