क्या ख्याल है आपका
मायने रखता है
ख्याल आपका
आप खुद ही इतने
समझदार है
कहना कुछ आपका
शायद उसका कहना है
ख्याल आपका शायद
ख्याल उसका है
वो भी झुक जायेगा
आपके ख्याल के आगे
फिर कौन है जो
टिक सके आगे आपके
आप तो आप में
सत्ता है बहुत बड़ी
और ख्याल आपका
काफी है
आपकी सत्ता की
सलामती के लिए
करो महर सबपर
अपने नेक ख्याल से
The ruler’s thought , Hindi poem

Leave a Reply